About Me: हाँ मैं सनातनी हूँ...
मैं वही हूँ जिसने परशुराम बनकर अन्याय
का सामना किया ।
मैं वही हूँ जिसने अर्जुन बनकर कौरवोँ का संहार
किया।
मैं वही हूँ जिसको आदिगुरु शंकराचार्य ने उपदेश
दिया।
मैं वही हूँ जिसने भगवे के नीचे समस्त भारत
को एकता के
सूत्र में बाँधा ।
मैं वही हूँ जिसने सदैव जगद्गुरु का स्थान
पाया ।
मैं वही हूँ जिसने वसुधैव कुटुम्बकम्
का नारा दिया।
हाँ मैं सनातनी हू, और मुझे इस बात का गर्व है...
गर्व से कहो मैं सनातनी हूँ ।
गर्व से कहो में हिन्दू हु ।
।। जय श्री राम । ।